संजीदा शेख एक टीवी एक्ट्रेस हैं और अब वो बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं हाल में आई वेब सीरीज हीरामंडी में उन्होंने वहीदा का रोले प्ले किया है एक्ट्रेस ने आमिर अली से 2021 में शादी की थी उनकी 4 साल की बेटी भी है साल 2021 में वो दोनों अलग हो गए थे एक्ट्रेस हाल में फिल्मीज्ञान के इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे बातचीत की इंटरव्यू में उन्होंने प्यार की डेफिनेशन पूछने पर ये जवाब दिया उन्होने कहा कि प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है और इसे बार बार किया जा सकता है उन्होंने ने ये भी कहा कि इंसान को जिन्दगी में प्यार की जरुरत होती है रिपोर्ट्स की माने तो संजीदा अब हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही है