संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है इसी सीरीज में जेसन शाह ने मनीषा कोइराला के साथ रेप सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है जेसन ने सीरीज में एलेस्टेयर कार्टराईट का किरदार निभाया है सीरीज में जेसन को मनीषा कोइराला के साथ एक रेप सीन शूट करना होता है ईटाइम्स के साथ अपने इंटरव्यू में जेसन ने रेप सीन के बारे में बात की जेसन ने कहा कि उन्हें ये इमोशन या थका देने वाला सीन नहीं लगा जेसन शाह ने आगे कहा क्योंकि उस पल मुझे लगा जैसे मैं उनसे साथ ये कोई रेप सीन शूट नहीं कर रहा था मुझे लगा कि मैं अपने लोगों को ऐसा करने को कह रहा हूं इस वजह से ये सीन करना आसान हो गया था जेसन ने बताया कि इस सीन को शूट करने से पहले झिझक रहे थे