हीरामंडी की आलमजेब यानी शर्मिन सेगल इस वक्त चर्चा में हैं वैसे तो उन्होंने बाॅलीवुड में डेब्यू फिल्म मलाल से किया था लेकिन हीरामंडी में अपने रोल को लेकर वह काफी पाॅपुलर हो रही हैं हीरामंडी की आलमजेब-ताज की लवस्टोरी बेशक अधूरी रह गई हो लेकिन असल जिंदगी में उन्हें सच्चा प्यार मिल चुका है शर्मिन की शादी पिछले साल 2023 में ही हुई थी उनके हसबैंड अरबपति हैं शर्मिन सेगल के पति अमन मेहता एक बिजनेसमैन हैं वह दवा बनाने वाली कंपनी टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं आज के समय में टोरेंट फर्मा 40 देशों में अपने 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट बेच रही है फोब्स के मुताबिक अमन के पिता समीर मेहता की नेटवर्थ 6.1 बिलियन यानी 50939 करोड़ रुपये है