हेमा मालिनी को नहीं है अपनी सौतन से जलन, जानें वजह 16 अक्टूबर 1948 को जन्मीं हेमा मालिनी आज 76वां बर्थडे मना रही हैं हेमा मालिनी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हैं जिन्होंने कई यादगार फिल्में की हैं वैसे तो हेमा मालिनी को लेकर कई किस्से हैं लेकिन सबसे दिलचस्प उनकी शादी का है हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी जो उनसे 12 साल बड़े हैं धर्मेंद्र और हेमा की शादी को लगभग 45 साल हो गए हैं और आज भी वो साथ हैं हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र का एक और वाइफ हैं जिनका नाम प्रकाश कौर है धर्मेंद्र प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई जिनसे उन्हें 4 बच्चे हैं धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी 70's में शुरू हुई और उन्होंने साथ में ढेरों फिल्में कीं सिमी गरेवाल के शो में हेमा से पूछा गया कि आपको सौतन से जलन होती है? हेमा ने कहा कि जब कोई प्यार में हो तो उसे उसकी हर चीज के साथ अपनाना होता है हेमा मालिनी न कहा कि यही वजह रही है कि मुझे उनसे कोई जलन की भावना नहीं रही कभी हालांकि, हेमा कभी धर्मेंद्र के असली घर नहीं गईं जहां प्रकाश कौर रहती हैं