कभी साड़ी और ब्लाउज का उड़ता था मजाक, आज हैं फैशन के लिए मशहूर हेमा मालिनी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है फिल्मों के अलावा हेमा अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन के लिए मशहूर हैं हेमा की वार्डरोब में कांजीवरम साड़ियों का बहुत बड़ा स्थान है, उसके बिना उनकी ड्रेसिंग अधूरी है हालांकि एक समय इन्हीं साड़ियों को पहनने की वजह से उनका मजाक भी उड़ाया जाता था हेमा ने बताया था कि उनकी मां जया चक्रवर्ती ने उन्हें ट्रेडिशनल वियर में साड़ी पहनने की सलाह दी थी तब हेमा ने ऐसा ना करने की बात कही थी लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई थीं हेमा ने कहा था, मेरी मां मुझे हेवी कांजीवरम साड़ी पहनाती थीं मैं तब उनका विरोध करती थी लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं पड़ता था प्रोड्यूसर्स की वाइफ जो कि ज्यादातर पंजाबी हुआ करती थीं, वो साड़ी और मेरे कलरफुल ब्लाउज का मजाक उड़ाती थीं कहती थीं, वो देखो मद्रासन आ गई, मेरी मां का मुझपर बहुत प्रभाव रहा मैं जो भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं, उन्होंने मुझे क्लासिकल डांस सीखने की प्रेरणा दी थी