होलिका दहन पूजा में सबसे अलग दिखने के लिए ट्राई कीजिए इन एक्ट्रेसेस के ये ट्रेंडी लुक्स

माधुरी दीक्षित की तरह ही शॉर्ट कुर्ती और पलाजो कैरी कर आप भी ट्रेंडी लुक पा सकती हैं

सबसे सुंदर और अलग दिखने के लिए अदिति राव हैदरी के इस ब्लू आउटफिट से इंस्पिरेशन लें

एक्ट्रेस की तरह ही व्हाइट एंब्रॉयडर सूट को आप मिनिमल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं

रात के ठंड से बचते हुए इस वूलन कढ़ाई सूट को पहन कर आप सुंदर लगेंगी

श्वेता तिवारी के इस येलो सूट के लुक को झुमके के साथ कंप्लीट करें

होलिका दहन पूजा में सबसे रॉयल और सुंदर लुक के लिए ऐश्वर्या राय के इस लुक को रीक्रिएट करें

कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश भी दिखना है तो सुनंदा शर्मा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें

मृणाल ठाकुर से इंस्पिरेशन लेकर आप सिंपल सूट को मिनिमल मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं

रॉयल लुक के लिए ऐश्वर्या राय के इस हेवी अनारकली लुक को रीक्रिएट करे