इसके सारे बाल सफेद हो गए, हनी सिंह के गाने में बूढ़ा बोला लोगों ने तो रैपर ने दिया ऐसे जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

हनी सिंह ने पिछले साल टी सीरीज के साथ मिल कर एक एल्बम रिलीज किया था जिसका नाम ग्लोरी रखा

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

इस एल्बम में कुल 18 गाने हैं और कई गानों के म्यूजिक वीडियो पहले ही रिलीज हो चुके हैं

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

अब यो यो ने इस एल्बम का एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

गाने का नाम है शीशे वाली चुन्नी इस गाने में फैंस को हरियाणवी बोल सुनने को मिलेंगे

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

वीडियो की शुरूआत में हनी सिंह की एंट्री होती है यो यो के सफेद बाल देखकर उन्हें कुछ लोग बूढ़ा कह देते हैं

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

फिर शहनाज गिल की एंट्री होती है और वो हनी सिंह से हरियाणवी में कहती है ए ताऊ साईड हो जा

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh/shehnaazgill

जिसके बाद हनी सिंह सोच में पड़ जाते हैं कि उन्हें लोग बूढ़ा क्यों समझ रहे हैं

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

वीडियो में हनी सिंह अपने रैप के जरिए उन लोगों को करारा जवाब देते हैं

Image Source: instagarm/yoyohoneysingh

इस गाने को गिरीक अमन और यो यो हनी सिंह ने गाया है

Image Source: instagarm/girikaman