हनी सिंह बनना चाहते हैं 5 बेटियों का पिता, जाहिर की अपनी ख्वाहिश साल 2011 में हनी सिंह की पहली शादी शालिनी तलवार से हुई थी 5-6 महीने के बाद ही उनके बीच तनाव शुरू हो गया अब हनी सिंह अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहते हैं और शादी के बाद वो चाहते हैं कि मैं 5 बेटियों का पिता बनूं वजह बताते हुए उन्होंने कहा मैं घर में ही स्पाइस गर्ल का ग्रुप बनाना चाहता हूं हनी सिंह कहते हैं कि अगर ऊपर वाले ने चाहा तो जरूर होगा अगर मैं 5 बेटियों का पिता नहीं बना तो मैं एक बेटा गोद लूंगा हनी सिंह ने अपनी एक्स वाइफ को लेकर कहा कि शालिनी से सेटलमेंट मुझे काफी मंहगा पड़ा लेकिन मैं इससे आगे कुछ नही बता सकता कि असल वजह क्या थी