इस डायरेक्टर ने 6 साल में की कई बार सुसाइड की कोशिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aslisajidkhan

हम बात कर रहे है डायरेक्टर साजिद खान की वो उस समय चर्चा में आए जब उन पर MeToo का आरोप लगा

Image Source: aslisajidkhan

2018 में जब वो हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे तो कई महिलाओं ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था

Image Source: aslisajidkhan

हाल ही में उहोंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने पिछले 6 सालों में कई बार सुसाइड की कोशिश की

Image Source: aslisajidkhan

उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत बुरा रहा है क्योंकि उनके पास काम नहीं है

Image Source: aslisajidkhan

साजिद ने बताया उन्हें अपना घर बेचना पड़ा, बिना काम और कमाई के एक किराए के फ्लैट में रहना पड़ा

Image Source: aslisajidkhan

साजिद ने कहा कि 14 साल की उम्र से ही उन्होंने अपने परिवार के लिए कमाई शुरू कर दी थी

Image Source: aslisajidkhan

साजिद ने अपनी जिंदगी की कई तकलीफों के बारे में बात की

उन्होंने बताया कि उनकी बहन फराह और उन्होंने कई मुश्किलें झेली हैं

Image Source: aslisajidkhan

साजिद ने बताया कि वो हर परिस्थिति में साइलेंट रहना चूज करते हैं

Image Source: aslisajidkhan