देश के सबसे बड़े फिटनेस ब्रांड्स में से एक है एचआरएक्स जिसका चेहरा हैं ऋतिक रोशन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ एक्टर इस कंपनी के को–ओनर भी हैं वहीं बात करें कंपनी के सीईओ और को-ऑनर की तो उनका नाम अफसर जैदी है अफसर जैदी का बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के साथ खास कनेक्शन है उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, इमरान हाशमी, अर्जुन रामपाल सहित अन्य कई स्टार्स को अपने सेवाएं दी हैं एचआरएक्स के साथ अफसर जैदी अपैरल ब्रांड द हाउस ऑफ पटौदी के भी को–फाउंडर हैं अफसर जैदी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी एक्सीड एंटरटेनमेंट के भी फाउंडर हैं, इसकी शुरुआत 2005 में हुई एचआरएक्स के फाउंडर 2005 तक ग्लोबोस्पोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए काम करते थे बाद में उन्होंने कार्विंग ड्रीम्स नाम की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म खोली जो बाद में एक्सीड बन गई 2013 में ऋतिक रोशन और एक्सीड एंटरटेनमेंट ने एचआरएक्स ब्रांड शुरू किया जैदी की देख–रेख में कंपनी ने खूब तरक्की की है और आज इसका रेवेन्यू 1000 करोड़ से भी ज्यादा है