फिल्म मां में कुत्ते की वफादारी को परदे पर बखूबी उतारा गया है फिल्म तेरी मेहरबानियां में डॉग जैकी श्रॉफ की मौत का बदला लेता है फिल्म हम आपके हैं कौन में टफी को घर के सदस्य की तरह ही दिखाया था अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट डॉग पर ही आधारित फिल्म है इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मालिक अपने कुत्ते के काफी करीब होता है फिल्म में कुत्ते का मालिक अपनी पूरी प्रॉपर्टी उसके नाम कर देता है फिल्म मर्द में अमिताभ बच्चन के पास मोती नाम का एक कुत्ता होता है सलमान खान की फिल्म चिल्लर पार्टी में फटका और उनके डॉग भिडू की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था जूही चावला और ऋषि कपूर स्टारर बोल राधा बोल में मोती नाम का एक डॉग होता है जो अपने मालिक ऋषि कपूर को उनकी मुश्किल घड़ी में भी नहीं छोड़ता है