सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद अब हुमा कुरैशी की शादी की चर्चा शुरू हो गई है हुमा सोनाक्षी की रिसेप्शन पार्टी में बॉयफ्रेंड रचित सिंह संग आईं पार्टी की तस्वीरों में हुमा और रचित एक साथ नजर आए, जिससे उनकी लव स्टोरी की खबरें तेज हो गई हैं हुमा और रचित की डेटिंग की खबरें अब चर्चा में हैं रचित सिंह जाने-माने एक्टिंग कोच और एसपायरिंग एक्टर हैं रचित ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है रचित ने रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में वेदांत का किरदार निभाया था हुमा कुरैशी पहले डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर मुद्दसर अजीज को डेट कर चुकी हैं हुमा और मुद्दसर का 2022 में ब्रेकअप हो गया था अब खबरें हैं कि सोनाक्षी के बाद हुमा कुरैशी और रचित सिंह की शादी हो सकती है