पापा सैफ अली खान की तरह ही पॉपुलर हैं बेटे इब्राहिम अली खान

फाइनली स्टार किड ने इंस्टाग्राम पर अपना धमाकेदार डेब्यू किया

इब्राहिम के डेब्यू के कुछ घंटे बाद ही उनके मिलियन में फॉलोअर्स बन गए

स्टार किड ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में फोटोज शेयर कर इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी है

ग्रीन पोलो टी–शर्ट और बेज पैंट में उनका यह अंदाज बड़ा स्टाइलिश नजर आया

दूसरी तस्वीर में इब्राहिम व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स में स्पोर्टी अंदाज में नजर आएं

इब्राहिम के इस पोस्ट पर सौतेली मां करीना कपूर ने कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जताई है

कमेंट कर बेबो ने लिखा, इग्गी चलो जल्द ही साथ काम करेंगे

इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर कुछ घंटों में ही उन्होंने मिलियन में फॉलोअर्स गेन कर लिए

स्टार किड जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का सोचा है