क्या आपको पता है कितनी पढ़ी-लिखी हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक क्वीन दीया मिर्जा

दीया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में हुआ था

दीया ने खैरताबाद में गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की

इसके बाद दीया ने स्टैनले जूनियर कॉलेज में एडमिशन लिया

एक्ट्रेस ने डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी हैदराबाद से आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री ली

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म रहना है तेरे दिल में (2001) से की

2011 में उन्होंने अपने एक्स हस्बैंड साहिल संघा के साथ एक प्रोडक्शन हाउस बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट शुरू किया

उन्होंने लव ब्रेकअप्स जिंदगी, बॉबी जासूस जैसी फिल्मों को भी बनाया है

2012 में दीया ने रीजनल सिनेमा में भी कदम रखा

2020 में वह थप्पड़ में दिखाई दीं जिसने बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड जीता

उन्होंने 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता