IIFA से वायरल हुआ शाहरुख संग विक्की कौशल का धांसू डांस आबू धाबी के यास आईलैंड में इस समय आईफा 2024 की धूम मची हुई है जहां बॉलीवुड की कई हस्थियां अपने खास अंदाज में चार चांद लगा रही हैं इसी बीच शाहरुख खान और विक्की कौशल का एक वीडियो IIFA से वायरल हो रहा है वीडियो में शाहरुख- विक्की एक साथ झूमते दिखाई दिए हैं शाहरुख ने सबसे पहले अपने सिग्नेचर पोज के साथ ग्रैंड एंट्री करी फिर उन्होंने एक के बाद एक कमाल की परफॉर्मेंस दी इसके बाद उन्होंने विक्की कौशल और करण जौहर संग डांस किया किंग खान खान विक्की संग उनके हिट गाने तौबा-तौबा पर जमकर डांस करते नजर आए इसके अलावा दोनों ने सामंथा रूथ प्रभू के गाने ओ अंटावा पर भी जोरदार परफॉर्मेंस दी इस बीच शाहरुख-विक्की एक साथ खूब मस्ती करते नजर आए दोनों की अच्छी बॉन्डिंग भी फैंस को पसंद खूब पसंद आ रही है