इमरान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

फिल्म जाने तू या जाने न से फेम पाने वाले एक्टर इमरान खान चर्चा में बने हुए हैं

एक्टर के कमबैक का इंतजार किया जा रहा है

इसी बीच इमरान ने एक किस्सा सुनाया

इमरान ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया

इस दौरान एक्टर ने बताया कि मुझे पहली बार फेम का स्वाद कैसे मिला था

इमरान ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म जाने तू जाने न शूट की

उसके बाद मैं किडनैप फिल्म के लिए एक स्टूडियो में डबिंग कर रहा था

वो स्टूडियो वेजिटेरियन था और मैंने नॉन वेज खाना ऑर्डर किया तो उन्होंने मुझे स्टूडियो के अंदर खाना नहीं खाने दिया था

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने मुझे प्लास्टिक की कुर्सी दी और उसे पार्किंग में रख दिया और मैंने तीन हफ्तों तक वहीं खाना खाया था

फिर जब मेरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सब चीजें बदल गई

स्टूडियो में अचानक उन्हें इज्जत मिलने लगी लोग उन्हें सर बोलने लगे और लंच में उन्हें मटन बिरियानी ऑफर की गई