बॉलीवुड में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से जाने जाते हैं इमरान खान

पिछले 9 सालों से एक्टर इंडस्ट्री से गायब हैं इस कारण उन्हें डिप्रेशन का शिकार होना पड़ा

इंटरव्यू में उन्होंने बताया जब उनका तलाक हुआ तब वो मेंटल हेल्थ प्रोब्लम से गुजर रहे थे

तब पिता होने के चलते कई चीजें उनके लिए आसान हो गई

एक्टर ने फैसला पिता होने के नाते उन्हें अपनी हेल्थ ठीक करनी होगी

इमरान ने कहा जब तक वो खुद के बेस्ट वर्जन नहीं होंगे तब तक अच्छे पिता नहीं बन सकते

अवंतिका से तलाक के बाद बेटी ईमारा की कस्टडी आधी–आधी दोनों को मिली है

एक्टर ने खुलासा किया वो अपनी बेटी के लिए बिना नैनी के सबकुछ करते हैं

बता दें कुछ साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली

माना जा रहा है कि इमरान खान अपनी बेटी की खातिर जल्द कमबैक कर सकते हैं