इम्तियाज अली नेटफ्लिक्स पर ला रहे हैं खास प्रोजेक्ट, जानें किसे किया कास्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/imtiazaliofficial

डायरेक्टर इम्तियाज अली ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक रोमांटिक ड्रामा लाने वाले हैं

Image Source: Instagram/imtiazaliofficial

इस रोमांटिक वेब सीरीज का नाम है ओ साथी रे

Image Source: Instagram/imtiazaliofficial

इस वेब सिरीज को इम्तियाज अपने भाई साजिद अली के साथ ले कर आ रहे हैं

Image Source: Instagram/imtiazaliofficial

बता दें कि साजिद अली ने साल 2018 में आई फिल्म लैला मजनू को डायरेक्ट किया था

Image Source: imdb

इस रोमांटिक सीरीज में अर्जुन रामपाल और अदिति राव हैदरी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी

Image Source: Instagram/aditiraohydari/rampal72

अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी पहली बार एक साथ नजर आएंगे

Image Source: Instagram/aditiraohydari/rampal72

इम्तियाज अली इस रोमांटिक ड्रामा के लेखक और साजिद अली इसके डायरेक्टर हैं

Image Source: Instagram/sajidaliog

इम्तियाज ने नेटफ्लिक्स को चमकीला जैसी धमाकेदार फिल्म दी है

Image Source: Instagram/imtiazaliofficial

डायरेक्टर और लेखक इम्तियाज अली को अपने बेहतरीन रोमांटिक स्टोरीज के लिए जाना जाता है

Image Source: Instagram/imtiazaliofficial