इस मुस्लिम एक्ट्रेस संग रहने के लिए क्रिकेटर ने पत्नी और पिता को छोड़ा मनोज प्रभाकर का नाम हमेशा विवादों में रहा, उन्होंने 1986 में संध्या संग शादी की थी इसके बाद दोनों में एक्ट्रेस फरहीन को लेकर विवाद हो गया फरहीन ने बॉलीवुड में जान तेरे नाम से करियर की शुरुआत की थी मनोज प्रभाकर की शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण फरहीन के साथ उनके घर में रहना था मनोज प्रभाकर की वाइफ संध्या ने 2013 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उन्होंने कहा था मनोज बिना शादी के एक एक्ट्रेस के साथ एक ही घर में छह साल से रहते हैं मनोज के तलाक के बाद फरहीन संग उनका रिश्ता पूरा तरह खुलकर साबके सामने आ गया फरहीन संग रिश्ता रखने की वजह से मनोज का उनके पिता संग रिश्ता खराब हो गया ऐसे में मनोज के पिता उनकी पहली पत्नी संग रहने लगे और क्रिकेटर ने फरहीन संग शादी कर ली बता दें फरहीन और मनोज का एक बेटा भी है