आमिर खान का करियर खत्म हो जाता अगर फ्लॉप हो जाती ये फिल्म! आमिर खान इंडस्ट्री में नंबर वन एक्टर में से एक हैं आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है आमिर ने जब करियर की स्टार्टिंग की तो उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक हिट साबित हुई थी हालांकि इस फिल्म के बाद आमिर खान ने लगातर 8 फ्लॉप फिल्में दी थीं डायरेक्टर इंद्र कुमार ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में फिल्म 1990 में आई फिल्म दिल के बारे में बात की उन्होंने कहा कि अगर दिल फ्लॉप हो जाती तो उनका और आमिर खान दोनों का करियर खत्म हो जाता इंद्र ने कहा कि फिल्म दिल आमिर खान के करियर का टर्निंग प्वाइंट थी आपको बता दें कि डायरेक्टर के तौर पर दिल इंद्र कुमार की पहली फिल्म थी दिल फिल्म से आमिर खान के करियर ने उड़ान भरी