ललित मोदी का खुलासा, बताया शाहरुख ने क्यों खरीदी IPL की टीम KKR?

Published by: मोनिका गुप्ता

ललित मोदी ने राज शमानी के इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं

उनसे पूछा गया कि शाहरुख को टीम खरीदने के लिए कैसे मनाया? आपने कहा कि उनका टीम खरीदना बहुत जरुरी था, ताकि स्टेडियम भरे रहें

इस पर ललित मोदी ने कहा- मैंने शाहरुख से कहा कि आपको एक क्रिकेट टीम का मालिक होना चाहिए

तो उन्होंने कहा कि ललित भाई मुझे नहीं पता क्रिकेट क्या है. उस वक्त वो फुटबॉल खेलते थे

शाहरुख ने कहा था कि मैं क्रिकेट के बारे में नहीं जानता, लेकिन अगर आप कह रहे हैं तो मैं विश्वास करता हूं और इंवेस्ट करता हूं

शाहरुख ने कहा था कि आपको मेरा हाथ पकड़ना होगा और बताना होगा कि कैसे करते हैं. आपको हर जगह प्रेजेंट होना होगा

तो मैंने कहा अगर ऐसा है तो ये अच्छा है. शाहरुख ने कहा था कि आप मेरी फिल्म कमिटमेंट जानते हैं

तो मैंने कहा कि ये आपकी फिल्म से बड़ा है, फिर हम हंसने लगे थे, फिर मैंने उन्हें बिडिंग प्रोसेस समझाया

ललित ने बताया कि शाहरुख का अहमदाबाद और मुंबई टीम में इंटरेस्ट था, लेकिन उन्हें कोलकाता मिली. उनकी फर्स्ट च्वॉइस मुंबई थी, लेकिन मुकेश अंबानी ने मुंबई ले ली थी