कभी टिकट खरीदने के नहीं थे पैसे, फिर एक्टर की मूवी ने दी शाहरुख-आमिर को भी मात इरफ़ान खान बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते हैं इरफ़ान बेशक टॉप एक्टर रहे लेकिन उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था एक इंटरव्यू में इरफ़ान ने बताया था कि एक टाइम तो उनपर मूवी टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में सलाम बॉम्बे मूवी से की थी उसके बाद उन्हें भारत एक खोज, कहकशां जैसे कई सीरियल्स में देखा गया इरफ़ान खान की किस्मत आसिफ कपाड़िया की द वॉरियर मूवी से चमकी उनका साल 2015 की मूवी जुरासिक पार्क में भी अहम रोल था मूवी ने दुनियाभर में 1.67 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया इरफ़ान की इस मूवी का रिकॉर्ड तो आजतक सलमान, आमिर और शाहरुख भी नहीं तोड़ पाए हैं