इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने वेब सीरीज द रेलवे मैन में अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी हैं

साल 2022 में उन्होंने फिल्म कला से डेब्यू किया

बाबिल ने कहा कि वह फिल्मी पार्टीज में ज्यादा नहीं जाते हैं

उनका मानना ​​है कि वह स्टार किड नहीं हैं

बाबिल ने बताया कि वह सोशल एन्जाइटी के कारण पार्टीज में नहीं जाते हैं

उन्हें अकेले रहना और खुद पर काम करना पसंद है

इरफान की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग देखकर अक्सर उन्हें डर भी लगता था

बाबिल की आने वाली फिल्म शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही द उमेश क्रॉनिकल्स है

इस फिल्म में बाबिल अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे

बाबिल की एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं