अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में 1260 करोड़ रुपये खर्च हुए थे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का खर्च 700 करोड़ रुपए से ज्यादा था ये अपने समय में देश की सबसे महंगी शादियों में से एक थी ईशा अंबानी ने अपनी शादी में 90 करोड़ का लहंगा पहना था ईशा की शादी में बेयोंसे ने परफॉरमेंस का 33 करोड़ चार्ज किया था ईशा अंबानी के शादी की कार्ड कीमत 3 लाख रुपए थी आकाश श्लोका के शादी की कार्ड की कीमत 1.5 लाख रुपए थी आकाश श्लोका की प्री एंगेजमेंट सेरेमनी गोवा के एक फाइव स्टार रिजॉर्ट और स्पा में हुई थी नीता अंबानी ने अपनी बहू को शादी में मौवाड एल इन्कम्पैरेबल हार दिया था जिसकी कीमत 451 करोड़ रुपए थी आकाश-श्लोका की शादी में हुए खर्च की कोई सटीक जानकारी नही है लेकिन वेडिंग काफी लैविश हुई थी