ईशा अंबानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की

वोग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने IVF की मदद से बच्चे किए

ईशा ने आगे कहा कि वे इस बात को छुपाना नहीं चाहती

उन्होंने कहा कि ये चीजें नॉर्मल होनी चाहिए क्योंकि बच्चे करना खुशी की बात है

ईशा के मुताबिक IVF एक थका देने वाला प्रोसेस है

ऐसे में किसी को इस बारे में अकेला या शर्मिंदा फील नहीं करना चाहिए

उन्होंने पूछा कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी है तो उसका बच्चे करने में क्यों इस्तेमाल नहीं करना

ईशा ने कहा कि ये चीज एक्साइटेड होने वाली है छुपाने वाली नहीं

उनके मुताबिक इस पोर्सेस में अगर सपोर्ट मिले तो ये काफी आसान हो जाता है