इस एक्ट्रेस के लिए सुंदरता बनी अभिशाप, छोड़ा बॉलीवुड, डांस में बनाया करियर ईशा शरवानी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म 'किस्ना' से की थी उन्होंने अपने करियर में कई धांसू रोल किए लेकिन एक समय में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया ईशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ज्यादातर फिल्में केवल उनकी खूबसूरती के कारण मिलते थे उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे किरदार मिलते थे, जहां हीरो मुझे बचा रहा है और वह नाच गा रही हैं अगर आप मेरी फिल्में देखोगे तो मैं या तो डंब लगूंगी या फिर प्रिटी फेस के तौर पर नजर आ रही हूं मैं वो नहीं बने रहना चाहती थी ईशा ने आगे कहा, 'झलक दिखला जा के बाद मैंने हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया इसके बाद मुझे 'करीब सिंगल' में इरफान के साथ एक रोल मिला, जो मेरे लिए बहुत जरूरी था ईशा शरवानी ने आगे कहा कि महिलाएं सिर्फ अपनी बॉडी दिखाने के लिए नहीं बनी हैं महिलाएं बहुत कुछ कर सकती हैं, जिसका कोई बड़ा इम्पैक्ट हो सकता है एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने डांस और योगा में अपना करियर बनाया