ईशान खट्टर का बॉयज गैंग देखा क्या? 'दिल चाहता है' वाले दिन आ जाएंगे याद सिद्धांत चतुर्वेदी ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की फोटो शेयर की है हाल ही में गोवा में सिद्धांत चतुर्वेदी ने ईशान खट्टर और वेदांग रैना के साथ छुट्टियां मनाईं इन तीनों की तस्वीर फिल्म दिल चाहता है और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की याद दिलाती हैं पहली तस्वीर में तीनों गोवा की रोड पर नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीरों में गोवा की लहरों के बीच तीनों सनसेट को इन्जॉय कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम फोटो पर कैप्शन लिखा है- विद द बॉयज ईशान खट्टर ने भी कैप्शन में लिखा है- अब एक फेक कैंडिड हंसते हुए कुछ समय पहले ईशान खट्टर ने हॉलीवुड में एंट्री मारी है द परफेक्ट कपल के साथ आपको बता दें वेदांग रैना ने भी अपने करियर की शुरुआत द आर्चीज से की है