ईशान खट्टर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं एक्टिंग के साथ ईशान के डांस को भी काफी पसंद किया जाने लगा है लेकिन आजकल ईशान अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं ईशान का नाम आजकल चांदनी बैंज संग जोड़ा जा रहा है चांदनी एक मलेशियन और इंडियन फैशन मॉडल है आजकल चांदनी मुंबई में रह रही हैं हाल ही में दोनों को वैलेंटाइन्स डे पर साथ स्पॉट किया गया और शाहिद की मूवी स्क्रीनिंग में भी ईशान चांदनी के साथ नजर आए हालांकि ईशान-चांदनी ने अबतक खबरों को कंफर्म नहीं किया है चांदनी से पहले ईशान का नाम जाह्नवी और अनन्या संग जुड़ चुका है