सुरभि चांदना एक जानी-मानी टेलीविजन सेलिब्रिटी हैं

सुरभि चांदना कुबूल है में हया इमरान कुरैशी और इश्कबाज में अनिका का किरदार निभा कर फेमस हुईं

एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 13 साल करण शर्मा को डेट करने के बाद सात फेरे लिए

सुरभि को खाना बनाना नहीं आता है

हाल ही में सुरभि चंदना ने सवाल जवाब राउंड किया

एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या आप रोज रसोई में जाकर खाना बनाती हैं

सुरभि ने कहा मैं रोज किचन में नहीं जाती और न ही खाना बनाती हूं

मैं कभी कभी जब मूड में होती हूं तो कुछ बनाना ट्राय कर लेती हूं

मैंने हाल ही में डोसा और चटनी बनाई जो काफी अच्छी बनी थी

मैं अबतक 2 महीनो में मशरूम टोस्ट बनाना ट्राय कर चुकी हूं