चलती बस में इस एक्ट्रेस संग हुई थी अश्लील हरकत सनाया ईरानी ने इस प्यार को क्या नाम दूं से छोटे पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाईं है सनाया ईरानी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं हाल ही में सनाया ने अपने साथ चलती बस में हुई एक घिनौनी हरकत के बारे में खुलासा किया है सनाया ने कहा मैं कॉलेज से एक बार घर जा रही थी और मैं और मेरा दोस्त दोनों बस में थे मुझे एहसास हुआ कि मेरे घुटने पर कुछ है, मुझे लगा कोई कीड़ा है और मैंने उसे हाथ मारकर झाड़ दिया लेकिन फिर पता चला कि सामने वाली सीट पर बैठा शख्स सीटों के बीच की जगह से मेरे घूटने को छू रहा था फिर वो आदमी वहां से उठकर मेरी सामने वाली सीट पर बैठ गया उसने मेरी तरफ देखते हुए मास्टरबेट करना शुरू कर दिया फिर हम अगले स्टॉप पर उतर गए सच कहूं तो वो घटना बेहद डरावनी थी