छोटी सी उम्र में इस हसीना संग सुपरस्टार एक्टर ने की थी जबरदस्ती! तबू इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं तबू को 2 बार राष्ट्रीय और 6 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है तबू को भारत सरकार पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित कर चुके हैं अपनी एक्टिंग के अलावा तबू पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं लेकिन जब तबू ने डेब्यू नहीं किया था उस दौरान एक घटना घटी थी जिसे वो सुर्खियों में छा गई थीं तबू अक्सर अपनी बड़ी बहन फराह नाज के संग शूटिंग सेट पर जाया करती थीं एक बार वो फराह संग डैनी के घर पार्टी में गई थीं पार्टी के दौरान शराब के नशे में जैकी श्रॉफ ने तबू के संग बदसलूकी और जबरदस्ती करनी शुरू कर दी तबू उस वक्त काफी छोटी थीं, डैनी ने इस दौरान बीचबचाव किया जैकी की हरकत देख तबू घबरा गईं और रोते हुए अपनी बहन फराह के पास चली गईं तबू की बात सुन फराह आग बबूला हो गईं और जैकी को सबक सीखाने का फैसला लिया