रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगननी की शादी के लिए गोवा पहुंचे ये सिातारे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगननी आज गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसके लिए कई सितारे गोवा पहुंचे हैं शादी का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय संग गोवा के लिए रवाना हो चुकी हैं इस दौरान एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस काफी सिंपल लुक में दिखी अनन्या ने वाइट टीशर्ट के साथ को-अर्ड सेट पहना था वहीं आदित्य व्हाइट टीशर्ट के साथ बैज पेंट में दिखे इनके अलावा बॉलीवुड का क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी एयरपोर्ट पर नजर आए एयरपोर्ट पर शाहिद-मीरा कैजुअल लुक में दिखे कपल ने पैपराजी को एकसाथ कई सारे पोज भी दिए