कभी श्रीलंका में जर्नलिस्ट थी ये एक्ट्रेस, मॉडलिंग के लिए आई इंडिया पलटी किस्मत श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस आज बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं जैकलीन का श्रीलंका से बॉलीवुड का सफर शानदार रहा 2006 में जैकलीन ने मिस श्रीलंका यूनिवर्स का ख़िताब जीता था. जैकलीन बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और इस बारे में वे कई इंटरव्यूज में बता भी चुकी हैं फिल्मों में रूचि होने के कारण जैकलीन ने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में एडमिशन लिया फिल्मों में आने से पहले जैकलीन एक जर्नलिस्ट भी रह चुकी हैं पत्रकारिता में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद जैकलीन ने मॉडलिंग की शुरुआत की कहते हैं कि मॉडलिंग के सिलसिले में ही वे इंडिया आई थीं जब उन्होंने 2009 की फिल्म 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया इस तरह से उनकी एंट्री बॉलीवुड में हुई