दिवगंत अदाकारा श्रीदेवी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार थीं

मां की मौत की खबर से जाह्नवी कपूर टूट गई थीं

एक्ट्रेस अपनी मां के काफी करीब थी, दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते थे

मां के मौत का असर इस कदर हुआ कि जाह्नवी कपूर भक्ति के करीब आ गई

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि श्रीदेवी के जाने के बाद वह और भी ज्यादा धार्मिक हो गई

जाह्नवी ने यह भी खुलासा किया श्रीदेवी के दुबई जाने के एक रात पहले वह उनके कमरे में गई

एक्ट्रेस को नींद नहीं आ रही थी इसलिए उन्होंने अपनी मां से उन्हें सुलाने को कहा

श्रीदेवी पैकिंग में बिजी थी इसलिए जाह्नवी सो गई, लेकिन श्रीदेवी ने उनके माथे पर हाथ फेरा

श्रीदेवी की मौत का असर सबसे ज्यादा बड़ी बेटी जाह्नवी को ही हुआ

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म धड़क से अपना शानदार डेब्यू किया