दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी श्रीदेवी आज अपने फैंस के दिल में जिंदा हैं जाह्नवी कपूर के बचपन का और श्रीदेवी के पुराने घर में अब आम लोगों को रहने का मौका मिल सकता है एयरबीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक एक्ट्रेस का चेन्नई का ये घर का लुक बिलकुल नया है रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बंगला पूरे चार एकड़ की जमीन में फैला है कई रिपोर्ट्स के अनुसार ये बंगला शाहरुख खान के 1.5 एकड़ के मन्नत से भी बड़ा है घर के आउटर रीजन की बात करें तो ये एरिया चारों तरफ से पेड़ पौधे से हरा–भरा है स्विमिंग पूल और फाउंटेन बंगले के बाहर की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं पूरे घर के अंदर वुडन फ्लोरिंग को ओवरऑल डेकोर के साथ पेयर किया गया है आर्टिस्टिक पीसेस से घर को सजाया गया है जो काफी क्लासी लुक दे रहा है घर के डाइनिंग स्पेस में मार्बल टेबल और कॉम्फी वुडन चेयर काफी रॉयल लुक दे रही है कारपेट से लेकर स्टोन के शो पीसेस हर एक चीज घर के लुक को काफी आलीशान बना रहे है