बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया है

एक्ट्रेस ने बताया उनके पिता अपनी बेटियों के लिए क्या चाहते हैं

जाह्नवी ने कहा पापा चाहते हैं वो और खुशी शादी से पहले एक ऐसा काम करें

जिसके लिए उन्हें अपने पतियों के भरोसे न रहना पड़े

शुरू में श्रीदेवी को इस बात से परेशानी थी

जाह्नवी ने ये भी बताया मेरे पापा चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी से पहले दुनिया देख लें

एक्ट्रेस ने कहा पापा चाहते हैं जब हमारी शादी हो तो हमारे पतियों पर यह दबाव न हो कि उन्हें हमें घूमाना पड़ेगा

हम पहले ही कह दें कि मेरे पापा ने तो यह सारी जगहें हमें पहले ही दिखा दी हैं

जाह्नवी ने कहा पापा ने घूमने का इतना लंबा-चौड़ा प्लान बनाया था कि मम्मी परेशान हो गई थीं

हालांकि श्रीदेवी ने बाद में काफी एंजाय भी किया