जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी के घर को रेंट में देने का फैसला किया है श्रीदेवी का चेन्नई वाला घर उनके दिल के बेहद करीब है और अब उस घर में उनके फैंस भी रह सकेंगे जाह्नवी ने हाल ही में इससे जुड़े एक इवेंट में बात की उन्होंने बताया कि इस घर में उनका पूरा बचपन बीता है उनकी पूरी फैमिली ने इस घर में काफी खुशी के पल बिताए हैं ऐसे में उस घर में एक खुशहाल एनर्जी है जो वहां रहने वाले फील करेंगे उन्होंने ये भी बताया कि श्रीदेवी ने पहली बार अपनी कमाई से वो घर खरीदा था इस इवेंट में जाह्नवी ब्लैक और व्हाइट कलर की इस ड्रेस में नजर आईं ड्रेस के साथ उनके गले में बॉयफ्रेंड शिखर के नाम का नेकलेस भी नजर आया