सैटिन ब्लेजर और बॉडी-हगिंग स्कर्ट पहने स्टनिंग दिखीं जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर का फैशन सेंस इन दिनों चर्चा में है जाह्नवी एक्टिंग के बाद अब फैशन में भी एक स्टाइल आइकन बन रही हैं अपनी फिल्म उलझ के प्रमोशन के दौरान वे बेहद खूबसूरत लुक में दिखीं जाह्नवी ग्रेस लिंग के डिजाइन किए गए खूबसूरत आउटफिट में दिखीं उन्होंने ब्लैक सैटिन ब्लेजर और बॉडी-हगिंग स्कर्ट पहना उन्होंने बन हेयरस्टाइल किया हुआ था इस ड्रेस के साथ वे मैचिंग हील्स पहने नजर आईं उन्होंने अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से सबका दिल जीत लिया बता दें कि उनकी फिल्म उलझ 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है