रूमर्ड बॉयफ्रेंड के नाम की टी-शर्ट पहन स्पॉट हुईं जाह्नवी, लोग बोले-'रिश्ता पक्का?'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: marriottnashik\Instgram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं

Image Source: janhvikapoor\Instagram

ऐसा माना जाता है कि एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं

Image Source: ShikharPahariya\ janhvikapoor\Instagram

उन्होंने अपने इस रिश्ते पर खुलकर कभी बात नहीं कि और ना कोई कंफर्मेशन दी है

Image Source: janhvikapoor\Instagram

कुछ समय पहले उन्होंने कस्टामइज्ड नेकलेस पहना था जिस पर 'शिक्खू' लिखा था

Image Source: janhvikapoor\Instagram

दरअसल वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को प्यार से 'शिक्खू ' बुलाती हैं

Image Source: shikharpahariya\Instagram

हाल ही में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है

Image Source: janhvikapoor\Instagram

जहां फैंस का ध्यान उनकी टी-शर्ट पर गया

Image Source: janhvikapoor\Instagram

जाह्नवी कपूर ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम और तस्वीरों वाली कस्टामइज्ड टी-शर्ट पहनी थी

Image Source: marriottnashik\Instagram

फोटो देख फैंस ने कमेंट्स में जाह्नवी ने पूछा कि क्या शिखर संग रिश्ता पक्का हो गया है

Image Source: janhvikapoor\Instagram