जावेद अख्तर ने हिंदी सिनेमा में कईं मूवीज और शानदार गाने लिखे हैं और देश से जुड़े मुद्दों में विचार रखकर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन इस बार जावेद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आए हैं जावेद ने मोजो स्टोरी के इंटरव्यू में अपनी पहली शादी के बारे में बात की उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नशे की लत न होती तो आज कहानी कुछ और होती हनी ईरानी से पहले शादी टूटने का कारण उन्होंने शराब की लत को बताया है उन्होंने ये भी कहा कि ये शबाना की सेंसिटिविटी थी जो उन्होंने उन्हें झेल लिया द इनविंसिबल्स के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे एक दिन में पूरी बोतल पी जाते थे फिर एक दिन उन्हें लगा कि ऐसे पियेंगे तो वे 52-53 में ही मर जाएंगे और उन्होंने 31 जुलाई 1991 को हमेशा के लिए शराब छोड़ने का फैसला ले लिया