जब रेखा की बातें सुन फूट पड़े थे जया की आंखों से आंसू, चालू थे अफेयर के चर्चे अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है बॉलीवुड में लंबे टाइम तक उनके और रेखा के अफेयर के चर्चे होते रहे रेखा से उनका अफेयर जया से शादी के बाद शुरू हुआ है जया शादी से पहले रेखा की दोस्त थीं और उन्ही के जरिए वे अमिताभ से मिली थीं 1976 में फिल्म दो अनजाने के सेट पर दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों छुप-छुपकर रेखा की सहेली के बंगले पर भी मिलने लगे उनके अफेयर के चर्चे अब अखबारों और मैगजीन पर भी छपने लगे थे नीतू और ऋषि कपूर की शादी में रेखा सिन्दूर और मंगलसूत्र पहन कर आईं आते ही अमिताभ के पास चली गईं और दोनों ने कुछ देर बात की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों की बातें सुन कर जया रो पड़ी थीं