बहू ऐश्वर्या से है जया बच्चन को नफरत? ये है सबूत!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jaya_bachchan_

ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन को अक्सर

अपने चिड़चिड़े बिहेवियर की वजह से जाना जाता है

Image Source: @bachhan

पैपराजी जब भी उन्हें स्पॉट करते हैं तो वे गुस्से में होती हैं और कुछ ना कुछ सुना देती हैं

Image Source: @bachhan

लेकिन जया हमेशा ऐसी थी शायद ये कहना गलत होगा

Image Source: @bachhan

दरअसल ऐश्वर्या से पहले करिश्मा कपूर संग अभिषेक बच्चन की शादी होने वाली थी

Image Source: karishmakapoor

अभिषेक-करिश्मा की सगाई भी हो चुकी थी

Image Source: karishmakapoor

अब सालों पुराना एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है

Image Source: @bachhan

जहां जया का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है

Image Source: @bachhan

वीडियो में जया बड़े ही प्यार से अपनी होने वाली बहू करिश्मा को स्टेज पर बुला रही हैं

Image Source: galaxyshowbizar

इस दौरान वे मीडिया और पेप्स के सामने काफी खुश दिखाई दे रही हैं

Image Source: galaxyshowbizar

लेकिन ऐश्वर्या के साथ जया को पेप्स के सामने इस तरह पेश आते नहीं देखा गया

Image Source: aisharaya_fan

लोग तरह-तरह के कयास लगा रेह हैं कि वे करिश्मा को अपनी बहू मान चुकी थी इसलिए ऐश्वर्या को नहीं पसंद करती हैं

Image Source: @bachhan

हालांकि जया को कई बार ऐश्वर्या की तारीफ करते सुना गया है

Image Source: @bachhan