इन दिनों ऐश्वर्या राय और सास जया बच्चन संग खटपट की खबरें आती रहती हैं

वहीं रूमर्स ऐसे भी फैले थे कि ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन से अलग हो रही हैं

सच क्या था ये तो बच्चन फैमिली को ही पता है

एक समय पर जया और ऐश्वर्या की काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखने को मिलती थी

दिग्गज एक्ट्रेस खुलकर अपनी बहू के बारे में मीडिया से भी बात करती थीं

एक दफा जया ने ऐश्वर्या को लेकर कुछ ऐसा कहा जो देखते ही सुर्खियों में छा गया

जया ने इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स को इंटरव्यू में ऐश्वर्या की बहुत तारीफ की थी

ऐश्वर्या की सास ने कहा उनकी पोती आराध्या काफी लकी हैं

क्योंकि उनके पास नर्स हैं वो भी मिस वर्ल्ड

इसके बाद जया ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा बतौर मां ऐश्वर्या किसी पर निर्भर नहीं हैं

ये बहुत अच्छी बात है लेकन मैं चाहती हूं की वो बाहर निकलें