कभी कभी स्टार्स की जिंदगी में सबकुछ वैसा नहीं चलता जैसे बाहर से देखने में लगता है

रील लाइफ की तरह ही स्टार्स अपनी रीयल लाइफ में भी प्रॉब्लम फैस करते हैं

ऐसा ही एक जाना पहचाना नाम है एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का

जेनिफर अपनी स्टाइल और एक्टिंग के बदौलत फैंस के दिलों पर राज करती हैं

जेनिफर 'दिल मिल गए','कहीं तो होगा और 'बेहद'जैसी सीरियल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है

छोटे पर्दे पर राज करने वाली जेनिफर की जिदंगी की कहानी इससे उलट है

अपनी एक्टिंग से लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर करने वाली जेनिफर जिदंगी की परेशानियों से गुजर हैं

छोटी सी उम्र में करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के बंधन में बधने वाली इस एक्ट्रेस का सिर्फ एक साल में ही तलाक हो गया था

जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवर को दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा था

खबरों की मानें तो इस घटना के बाद जेनिफर ने करण को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था