शिव ठाकरे का सफर बेहद संघर्षों से भरा हुआ है उन्होंने कभी दूध बेचा तो कभी घरों में अखबार बांटे मुंबई की साधारण सी चॉल में रहने वाले शिव ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान हासिल की है बचपन में पिता की पान दुकान में हाथ बंटाते थे इसी बीच शिव ने डांस क्लास शुरू की जिसके बाद शिव ठाकरे टीवी शो रोडीज के लिए चुने गए जहां अपने स्वभाव से उन्होंने मेंटर्स का भी मन जीत लिया इसके बाद शिव ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए इसके बाद शिव मराठी बिग बॉस के गए और विनर बनकर निकले फिलहाल शिव ठाकरे झलक दिखाला जा में अपने डांस से छाए हुए हैं