रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तिरुमाला मंदिर पहुंचीं जाह्नवी कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: janhvikapoor

श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के दौरान फैंस को उनका ट्रेडिशनल लुक दिखा

Image Source: janhvikapoor

जाह्नवी ने बैंगनी साड़ी पहनी थी जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं

Image Source: janhvikapoor

श्री वेंकटेश्वर मंदिर जाकर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया था

Image Source: janhvikapoor

मंदिर में उनके साथ शिखर पहाड़िया भी नजर आए थे

दोनों के रिलेशन की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं

Image Source: janhvikapoor

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं

Image Source: janhvikapoor

दर्शन करने के दौरान जाह्नवी को उनके बॉडीगार्ड ने प्रोटेक्ट किया हुआ था

Image Source: janhvikapoor

भगवान से आशीर्वाद लेने के बाद जाह्नवी ने फैंस की तरफ मुस्कुराती हुई दिखाई दी

Image Source: janhvikapoor

जाह्नवी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरम में नजर आ सकती हैं

Image Source: maddockfilms