हिट फिल्में देने के बाद भी बेहद सिंपल लाइफजीते है जॉन अब्राहम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @thejohnabraham

जॉन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स मे से एक हैं फिर भी जॉन एक सिंपल लाइफ जीने मे विश्वास रखते हैं

Image Source: @johnabrahamfb

जॉन ने जब 2010 मे आपकी आदलत में नजर आए थे तब उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बारे में बताया था

Image Source: @johnabrahamfb

जॉन ने कहा था शाहरुख ओर अक्षय के बाद बॉलीवुड मे वो पहले स्थापित आउट्साइडर है

Image Source: @johnabrahamfb

उन्होंने कहा मेरे लिए ज़िंदगी जीना थोड़ा मुश्किल है, मुझे खुद को साबित करना पड़ता है

Image Source: @johnabrahamfb

उन्होंने आगे बताया जब उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी तो उनके अकाउंट में बस 550 रुपए ही थे

Image Source: @johnabrahamfb

जॉन ने कहा था अपनी मर्जी से जीना चाहता हूं मुझे किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है

Image Source: @thejohnabraham

रणवीर अलहाबादी के इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की वो एक सिंपल लाइफस्टाइल जीते है

Image Source: @thejohnabraham

एक्टर ने कहा था मेरे पास जितने कपड़े हैं मैं उन्हें एक सूटकेस में फिट कर सकता हूं.'

Image Source: @thejohnabraham

जॉन की हाल ही में वेदा फिल्म रिलीज हुई जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है

Image Source: @johnabrahamfb