कई फिल्में साथ करने के बाद भी इस हीरो की हरकत से सहम गई थी ये एक्ट्रेस जूही चावला 80-90 दशक की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं जूही ने अपने करियर में कई फिल्में ऋषि कपूर के संग की थी एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने ऋषि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था जूही चावला ने बताया था कि, 'ऋषि जी बहुत ही दयालु व्यक्ति थे हालांकि वो बाहर से सख्त दिखते थे, लेकिन वो बहुत अच्छे थे, वो हमेशा सेट पर मुझे चिढ़ाते थे उनके बोलने का तरीका काफी अलग था, जब भी वो बोलते थे तो ऐसा लगता था कि वह चिल्ला रहे हैं एक बार तो ऋषि जी मुझ पर असल में चिल्लाए थे, क्योंकि मैं बार-बार स्क्रीन पर अपने सीन देख रही थी ऋषि जी मुझ पर चिल्लाए और कहा, ‘वो मॉनिटर निर्देशक के लिए है, आपके लिए नहीं जूही ने कहा कि उस दौरान मैं डर के सहम गई थी