जूही चावला ने शाहरुख से जुड़ा किस्सा शेयर किया है

जूही चावला ने कहा मुझे याद है कि एक समय था कि शाहरुख के पास मुंबई में कोई घर नहीं था

जूही चावला ने बताया कि वे दिल्ली से यहां तक आते थे मुझे नहीं पता वे कहां रहते थे

गुजरात चैम्बर कामर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम के दौरान जूही ने ये बातें कहीं

जूही ने कहा कि शाहरुख फिल्म क्रू के साथ चाय पीते थे और उनके साथ घुलमिलकर रहते थे

आगे कहा कि शाहरुख एक दिन में दो-तीन शिफ्ट भी करते थे

वे राजू बन गया जेंटलमैन और दिल आशना है जैसी दो फिल्मों में एक साथ काम कर रहे थे

जिप्सी का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि ईएमआई ना भरने से उनकी जिप्सी छीन ली गई थी

तब मैंने कहा था चिंता ना करो एक दिन तुम्हारे पास बहुत कार होगी

मुझे आज तक ये बातें याद हैं क्योंकि जब भी मैं उनको देखती हूं तो लगता है मेरी बातें सच हो गई