जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म की शूटिंग हुई खत्म, 'लवयापा' में नजर आएगी ये जोड़ी आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर एक रोमांटिक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे जुनैद ने 'महाराज' सेओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू किया था ये सीरिज नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी वहीं खुशी कपूर ने द आर्चीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर डेब्यू किया था लवयापा फिल्म अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी है इस फिल्म का पोस्ट शूट बांद्रा में हुआ इस दौरान खुशी कपूर और जुनैद खान को पैप्स ने कैमरे में कैद कर लिया खुशी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आई वहीं जुनैद ग्रे कलर के टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दिए अब ये देखना है कि ये जोड़ी कितना कमाल करती है